राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की 94वीं बैठक सम्पन्न, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दिए निर्देश

पटना, 24 सितंबर 2025।राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति, बिहार की 94वीं त्रैमासिक बैठक बुधवार को पटना स्थित होटल द पनाश में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता राज्य के उप-मुख्यमंत्री (वित्त) सम्राट चौधरी ने की।


जमा-साख अनुपात बढ़ाने पर जोर

बैठक में बैंकों के कार्यों की समीक्षा की गई। डिप्टी सीएम ने बैंकों को राज्य के जमा-साख अनुपात (CD Ratio) बढ़ाने और ACP के 100% लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में तेज़ी से काम करने के निर्देश दिए।


तीन मंत्री रहे मौजूद

बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, शहरी विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार भी उपस्थित रहे।
दोनों मंत्रियों ने अपने-अपने विभागों की योजनाओं की समीक्षा करते हुए बैंकों से उपलब्धि बढ़ाने का निर्देश दिया।


SBI ने रखा तिमाही रिपोर्ट कार्ड

बैठक की शुरुआत में भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक अनुराग जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में बैंकों की उपलब्धियों का विवरण पेश किया।

  • ACP की 23.18% उपलब्धि पर बैंकों की सराहना की गई।
  • वर्ष के अंत तक 100% लक्ष्य हासिल करने का संकल्प जताया गया।
  • 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे “स्वच्छोत्सव” अभियान में सभी संगठनों से जुड़ने की अपील की गई।

अधिकारियों ने भी रखे विचार

बैठक को विकास आयुक्त डॉ. एस. सिद्धार्थ और वित्त विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने भी संबोधित किया।

  • डॉ. एन. विजयालक्ष्मी, अपर मुख्य सचिव (पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग) ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और बैंकों से इस क्षेत्र में वित्त पोषण बढ़ाने का आग्रह किया।
  • आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक सुजीत कुमार अरविंद ने बैंकों के कामकाज की सराहना करते हुए और तेज़ गति से काम करने पर बल दिया।
  • नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक गौतम कुमार सिंह ने भी सभा को संबोधित किया।

धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्त

बैठक के अंत में एसबीआई के महाप्रबंधक एवं संयोजक रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। संचालन कुमार रणजीत (सहायक महाप्रबंधक, SLBC बिहार) ने किया।
बैठक में राज्य के सभी बैंकों के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा जिलों के DM और LDM VC के माध्यम से जुड़े रहे।


 

  • Related Posts

    जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनी सरस्वती पूजा

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    भागलपुर में सरस्वती पूजा का उल्लास, शिक्षण संस्थानों में श्रद्धा और सांस्कृतिक उत्सव

    Share Add as a preferred…

    Continue reading