Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

92nd Air Force Day : चेन्नई में राफेल और सुखोई ने एयर शो में दिखाया हैरतंगेज कर देने वाला नजारा

ByKumar Aditya

अक्टूबर 7, 2024
20241007 094153 jpg

भारतीय वायु सेना ने अपनी 92वीं वर्षगांठ पर रविवार को तमिलनाडु के चेन्नई मरीना एयरफील्ड में एक एयर एडवेंचर शो का आयोजन किया। इस बार यह समारोह पहले से कहीं ज्यादा भव्य हो रहा है। राफेल और सुखोई के करतब देखने के लिए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन मौके पर पहुंचे। वहीं, हजारों-लाखों लोग समारोह का लुत्फ लेने पहुंचे। इतना ही नहीं दिव्यांगों के बीच भी जमकर उत्साह देखा जा रहा है।

भारतीय वायुसेना के 72 जहाजों ने भरी उड़ान

वायुसेना के मुताबिक, मरीना बीच पर होने वाले भव्य एयर शो में हिस्सा के लेने के लिए सुलूर, तंजावुर, तांबरम, अरक्कोणम और बेंगलुरु से भारतीय वायुसेना के 72 जहाज उड़ान भरी। इस एयर शो में भारत का गौरव कहे जाने वाला स्वदेश में बना लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस के साथ-साथ राफेल, मिग-29 और सुखोई-30 एमकेआई जैसे अत्याधुनिक फाइटरजेट भी फ्लाईपास्ट में हिस्सा बने। इसके अलावा सूर्य किरण एरोबेटिक्स टीम और सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम ने भी अपने हवाई करतब दिखाए। साथ ही, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर प्रचंड और एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव एमके4 ने भी हिस्सा लिया। इसके अलावा नौसेना के पी8आई और विंटेज डकोटा भी फ्लाईपास्ट में शामिल हुए।

पिछले कुछ सालों से भारतीय वायुसेना अलग-अलग शहरों में वायुसेना दिवस समारोह आयोजित कर रही है। पिछले साल प्रयागराज में और उससे पिछले साल चंडीगढ़ में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस साल चेन्नई में कार्यक्रम आयोजित करने के पीछे वायुसेना की कोशिश है कि शो को जनता के करीब लाया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग देश की हवाई क्षमताओं के साक्षी बनें।