मोतिहारी में तेल टैंकर से 834 KG गांजा बरामद, ड्राइवर और खलासी भी गिरफ्तार
मोतिहारी के मेहसी थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक तेल टैंकर से लगभग 834 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इस गांजे की खेप को नेपाल से तेल टैंकर में छुपाकर लाया जा रहा था। पुलिस ने टैंकर के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया है दोनों नेपाल के रहने वाला है।
तेल के टैंकर में गांजे की खेप
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उन्हें एक बड़ी मात्रा में गांजे की खेप आने की गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर मेहसी थाना क्षेत्र के चकरोजा शमसुद्दीन गांव के पास एनएच 27 पर एक तेल टैंकर को रोका गया और तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान टैंकर के अंदर कई बंडलों में गांजा बरामद हुआ।
नेपाल का रहने वाला ड्राइवर-खलासी
गिरफ्तार किए गए चालक मंजीत तमांग और उपचालक निमा सिंह, दोनों धांदिग (नेपाल) के रहने वाले हैं। वे इस गांजे की खेप को खाली तेल टैंकर में छुपाकर बेगुसराय ले जा रहे थे।
एक करोड़ गांजे की कीमत
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जब्त किए गए गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.