
पटना।दिनांक 2 जून 2025 को सिवान जिला के विभिन्न अंचलों में तेज आंधी और भारी वर्षापात के कारण कई जगह मकान और पेड़ गिरने की घटनाएँ सामने आईं। हादसों में कुल 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बड़हरिया अंचल में 1, बसंतपुर में 2, लकड़ी नबीगंज में 3 तथा गौरैया कोठी में 1 व्यक्ति शामिल हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही आपदा प्रबंधन विभाग ने जिला पदाधिकारी सिवान को मृतकों के निकटतम परिजनों को अनुग्रह अनुदान राशि त्वरित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने कहा है कि नियमानुसार आपदा राहत राशि का भुगतान तत्काल सुनिश्चित किया जाए।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, प्राकृतिक आपदा में जानमाल की हानि की भरपाई तो संभव नहीं, लेकिन प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता देकर संकट की इस घड़ी में राहत पहुँचाई जाएगी।