पटना, 27 सितंबर 2025: बिहार सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान (SSA) के तहत कार्यरत शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 500 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
इस संबंध में शिक्षा विभाग के उप सचिव अमित कुमार पुष्पक ने शुक्रवार को महालेखाकार को पत्र भेजकर राशि की जानकारी दी। पत्र में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में SSA के तहत कार्यरत शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए केंद्रांश मद में प्राप्त कम राशि को राज्य संसाधन की ओर से पूर्ति मद में सहायक अनुदान के रूप में पूरा किया गया है।
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि राशि जिलेवार वितरित की गई है, ताकि हर जिले में शिक्षकों को समय पर वेतन मिल सके।
इस निर्णय से राज्य के समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों को वित्तीय स्थिरता प्राप्त होगी और उनके वेतन भुगतान में कोई बाधा नहीं आएगी।


