बिहार के बक्सर में हत्या की वारदात ने एक बार फिर पुलिस-प्रशासन की चुनौती बढ़ा दी है. बेखौफ अपराधियों ने नगर थाना के पास स्थित अंग्रेज कब्रिस्तान के मुख्य गेट पर 50 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान कोइरपुरवा मोहल्ला निवासी मलई सिंह के रूप में हुई है।
अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले अपराधी: बताया जाता है कि कोइरपुरवा मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय मलई सिंह बाजार से घर जा रहा था. उसी दौरान अंग्रेज कब्रिस्तान के पास एक ही बाइक पर सवार होकर तीन की संख्या में अपराधी पहुंचे. अंधेरे का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने उसे गोली मार दी और सभी आसानी से निकल गए. वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
“बाजार से लौटने के दौरान बिजली कटी हुई थी. इसी बीच एक ही बाइक पर सवार तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियो ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. अंधेरे का फायदा उठाकर सभी भाग निकले. गोली की आवाज सुनते ही लोग जब घर से बाहर निकले तो, मृतक जमीन पर पड़ा हुआ था.”- स्थानीय लोग
क्या बोले अस्पताल प्रबंधक?: इस घटना को लेकर अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत सिंह ने बताया कि एक गोली लगे व्यक्ति को लेकर पुलिस आई थी. जिसकी मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी।
छानबीन में जुटी पुलिस: वहीं, इस घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी मनीष कुमार समेत तमाम पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करने के साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं. मामले की जानकारी देते हुए नगर थाना प्रभारी ने फोन पर बताया, ‘एक व्यक्ति को गोली मारी गई है. जिसे अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई. मामले की जांच करने के साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.’


