आरा, 20 अगस्त 2025:बिहार सरकार के विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज भोजपुर में Blockchain Technology विषय पर 5 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 20 अगस्त से 26 अगस्त 2025 तक चलेगा।
प्रशिक्षण का आयोजन NIELIT पटना के सहयोग से किया जा रहा है और यह 4th सेमेस्टर के CSE एवं ECE छात्रों के लिए आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के स्किल डेवलपमेंट को बढ़ाना और उन्हें प्लेसमेंट के लिए तैयार करना है।






