भागलपुर रेलखंड की 4 ट्रेनें रद्द, विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग

अगर आप नए साल में यात्रा की योजना बना रहे हैं तो सोच विचार कर बनाएं, क्योंकि ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। ट्रेनों में यह स्थिति दिसंबर तक बनी हुई है और आगे भी यह स्थिति रहने की संभावना है। ऐसी स्थिति में विकास कार्यों के लिए विभिन्न मंडलों में नॉन-इंटरलॉकिंग के कारण ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के मद्देनजर भागलपुर रेलखंड की चार ट्रेनों के परिचालन निरस्त होने से यात्रियों की समस्या और बढ़ा दी है।

इनमें 22405/22406 आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस 28 दिसंबर 29 फरवरी के बीच 10 दिन के लिए निरस्त रहेगी। 15622 आनंद विहार कामाख्या एक्सप्रेस 01 मार्च तक, 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस 02 जनवरी तक और 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस 02 जनवरी तक रद्द रहेगी। इसके अलावा, एनआई वर्क के कारण 13483/84 फरक्का और अमरनाथ एक्सप्रेस 14 जनवरी तक बदले हुए रूट से जाएंगी।

लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट और जाफराबाद सेक्शन में दोहरी लाइन के कारण नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों के परिचालन रूट में अस्थायी बदलाव किया गया है। भागलपुर से होकर चलने वाली दो ट्रेनों को 14 जनवरी तक बदले हुए मार्ग से गुजारा जाएगा। ऐसे में यात्रियों को 80-85 किलोमीटर अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है।

विक्रमशिला एक्सप्रेस, सूरत एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक (दादर) एक्सप्रेस, मालदा-आनंद विहार एक्सप्रेस सहित भागलपुर रेलखंड की अधिकांश लंबी दूरी की ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। दिल्ली, मुंबई सहित कई जगहों की ट्रेनों में दिसंबर तक कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है।

वेटिंग की लंबी सूची ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी

वहीं, तत्काल टिकट का कोटा भी कुछ ही मिनटों में फुल हो जा रहा है। ऐसी स्थिति में नए साल में यात्रा का प्लान करने वाले लोगों की चिंता बढ़ा दी है। वेटिंग की लंबी सूची ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, विक्रमशिला एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, सूरत एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में 54 से तक 180 तक वेटिंग मिल रही है। तत्काल कोटे की टिकट भी पलक झपकते फुल हो जा रहा है। हालांकि, अभी तक नो रूम की स्थिति नहीं है।

भागलपुर से दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) तक चलने वाली 12367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस की स्लीपर कोच में वेटिंग 100 से अधिक पहुंच गई है। यही स्थिति एसी श्रेणी की भी है। पूरे दिसंबर तक 40-50 से अधिक वेटिंग चल रही है। अधिकारी का कहना है कि दरअसल, कई ट्रेनों के रद्द की घोषणा कर दी गई है। ट्रेनों के रद्द की वजह से ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रही है। जबकि भागलपुर होकर चलने वाली मालदा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस की स्लीपर में दिसंबर तक 95 से 150 तक वेटिंग है। एसी श्रेणी में भी 20 से अधिक वेटिंग चल रही है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading
भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading