IMG 20241024 WA0125 jpg

पटना। सूबे के 31 जिले ने विद्यालय के बाहर के बच्चों का आधार नहीं उपलब्ध कराया है। शिक्षा विभाग ने राज्यभर में नौवीं के बाद पढ़ाई किसी कारण से छोड़ देने वाले बच्चों की पहचान करने के लिए गृहवार सर्वेक्षण कराया है। इसमें दो हजार से अधिक ऐसे बच्चे चिन्हित हुए है। इनकी उम्र 15 से 19 वर्ष तक है।

इन बच्चों का नामांकन बीबोस में दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई पूरी करने के लिए कराया जाना है। इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपीसी) ने सभी जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा व समग्र शिक्षा अभियान ) से 20 दिसंबर तक चिन्हित बच्चों का आधार कार्ड मांगा था। लेकिन 31 जिले के डीईओ डीपीओ द्वारा निर्धारित तिथि तक बच्चों का आधार बीईपीसी को नहीं उपलब्ध कराया गया। आधार नहीं उपलब्ध होने से बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबोस) में इन बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया बाधित है। परिषद ने एक बार फिर इन 31 जिले के डीईओ और डीपीओ को पत्र लिखकर शनिवार तक अनिवार्य रूप से बच्चों का आधार उपलब्ध कराने को कहा है। मालूम हो कि गृहवार सर्वेक्षण के लिए जो प्रपत्र उपलब्ध कराया गया था। उसमें चिन्हित बच्चों का आधार संख्या भी भरने को कहा गया था। ताकि बच्चे की पहचान बनी रहे।

● अररिया

● अरवल

● गया

● मुजफ्फरपुर

● नालंदा

● पूर्वी चंपारन

● सारण