मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की 1 करोड़वीं लाभार्थी अंजू देवी ने बताया: जीविका समूह ने बदल दी मेरी जिंदगी

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत 25 लाख महिलाओं के खाते में 2500 करोड़ रूपये का अंतरण

पटना, 04 अक्टूबर 2025:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ‘संकल्प’, 1, अणे मार्ग से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत 25 लाख लाभुक महिलाओं के खाते में 10 हजार रूपये प्रति लाभुक की दर से 2500 करोड़ रूपये का अनुदान डी०बी०टी० के माध्यम से अंतरण किया। यह कार्यक्रम राज्य में महिला सशक्तिकरण और आर्थिक सुदृढ़ीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

1 करोड़वीं लाभार्थी ने साझा किया अनुभव:

कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 1 करोड़वीं लाभार्थी श्रीमती अंजु कुमारी शामिल हुईं। वे समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखण्ड की रहनेवाली कमल जीविका समूह से जुड़ी हैं।

श्रीमती अंजु कुमारी ने बताया कि जीविका समूह से जुड़ने के बाद उनके जीवन में व्यापक बदलाव आया। उन्होंने 20 हजार रुपये का कर्ज लेकर दो कट्ठा खेत में सब्जी उत्पादन किया, उससे लाभ हुआ और कर्ज चुकता किया। इसके बाद 50 हजार रुपये का कर्ज लेकर दुधारू जानवर खरीदे और दूध की बिक्री शुरू की। इसके बाद फिर से 50 हजार रुपये का कर्ज लेकर हल्दी की खेती शुरू की, जिससे उन्हें और लाभ हुआ।

आज ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत प्राप्त 10 हजार रुपये से वे किराना दुकान खोलेंगी। अंजु कुमारी ने कहा, “हमारे जीवन में जो बदलाव आया है, वह मुख्यमंत्री जी की देन है। अब हमारी बेटियां-बहुएँ समाज में सम्मान पा रही हैं और शिक्षित हो रही हैं।”

वित्तीय और सामाजिक लाभ:

  • मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किया गया।
  • 125 यूनिट बिजली मुफ्त।
  • शौचालय निर्माण से महिलाओं का सम्मान बढ़ा।
  • जीविका समूह के माध्यम से महिलाओं को कर्ज, कृषि, पशुपालन और व्यवसाय के अवसर मिले।

श्रीमती अंजु कुमारी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यदि जीविका समूह नहीं होता तो हमारा जीवन बहुत मुश्किल होता। आपने महिलाओं को आगे बढ़ने का मार्ग दिया है। हम सभी माताएँ-बहनें आपका धन्यवाद करती हैं।”

मुख्यमंत्री की प्राथमिकता:

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रतिबद्ध है। योजना के माध्यम से महिलाओं को रोजगार और आय सृजन के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे उनका जीवन स्तर और सामाजिक स्थिति दोनों सुदृढ़ हों।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading