21मई से पटना और पूर्णिया में क्रिकेट सुपर लीग के मैच

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों के लिए 21 मई से जोनल स्तर पर तीन दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन करेगा। सुपरलीग के मैच 21 मई से पटना में और 22 मई से पूर्णिया में होगा। पटना के मोइनुल हक स्टेडियम और पूर्णिया में तीन-तीन मैच अलग-अलग तिथि में होंगे।

मोइनुलहक स्टेडियम में 21 से 23 मई के बीच पहला मैच कैमूर और गया के बीच होगा। दूसरा 26 से 28 मई को पटना और दरभंगा जबकि तीसरा 30 मई से एक जून के बीच पटना और बेगूसराय के बीच होगा।

पूर्णिया के ग्रीन वैली ग्राउंड में होने वाले पहला मैच 22 से 24 के बीच दरभंगा और बेगूसराय के बीच दूसरा 27 से 29 मई के बीच गया और पूर्णिया के बीच जबकि तीसरा 30 मई से पांच जून तक पटना व बेगूसराय के बीच होगा। अंतरजिला टूर्नामेंट में पटना जोन ए, मुजफ्फरपुर बी, कैमूर सी , गया डी , दरभंगा ई, पूर्णिया एफ और बेगूसराय जी की टीम टॉपर रही।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading
भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading