BiharCrime

सारण और सिवान में संदिग्ध पेय पदार्थ के सेवन से 15 की मौत, स्वजन बता रहे ‘जहरीली शराब’

पिछले दो वर्षों में सिवान में जिस जगह जहरीली शराब से 11 मौतें हुईं थीं, उसी के आसपास पुन: ऐसी ही घटना हुई। बुधवार की सुबह सारण व सिवान के सीमावर्ती प्रखंड क्रमश: मशरक एवं भगवानपुर में 15 लोगों की मौत हो गई, वहीं 39 अस्पताल में भर्ती हैं। सिवान में दस एवं सारण में पांच की मौत हुई है। सारण के मृतकों में एक सिवान निवासी है। गंभीर स्थिति में सारण से एक व सिवान से चार पटना के पीएमसीएच रेफर किए गए हैं। इन पांचों ने आंखों की रोशनी छिन जाने की शिकायत की है।

सिवान के कुल 29 एवं सारण के कुल दस लोग अस्पताल में हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बीमार व उनके स्वजन खुलकर मंगलवार की रात जहरीली शराब के सेवन की बात कह रहे हैं। जबकि दोनों जिलों के डीएम व एसपी संदिग्ध पेय पदार्थ का सेवन मान रहे हैं। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम व विसरा रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा कि मौत का वास्तविक कारण क्या है।

वैसे स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने क्षेत्र के चिह्नित शराब विक्रेताओं को उठाना शुरू कर दिया है। सारण में आठ तो सिवान में एक दर्जन से अधिक शराब विक्रेता हिरासत में लिए गए हैं। उनसे पूछताछ कर शराब या स्प्रिट आपूर्ति का जरिया पता किया जा रहा है। सारण एसपी कुमार आशीष ने दो मौत व दो के बीमार होने की पुष्टि की है। उन्होंने मशरक थाना क्षेत्र में विगत रात की बीट के पुलिस पदाधिकारी व चौकीदार को निलंबित कर दिया है। वहीं एलटीएफ (लीकर टास्क फोर्स) प्रभारी व मशरक थाना अध्यक्ष को शो-काज किया है।

सिवान एसपी अमितेश कुमार ने भगवानपुर थाना के दो चौकीदारों को निलंबित कर दिया है, वहीं भगवानपुर थाना अध्यक्ष व मद्य निषेध के एसआइ व एएसआइ पर कार्रवाई की अनुशंसा की है। सारण डीएम अमन समीर एवं सिवान डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए एडीएम के नेतृत्व में जांच टीम का गठन कर दिया गया है। वहीं राज्य स्तर पर भी मद्य निषेध विभाग की टीम जांच के लिए पहुंचेगी। अगर जहरीली शराब से मौत की पुष्टि हो जाती है तो आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दहशत व भगदड़ की स्थिति देखते हुए सारण पुलिस ने मशरक में फ्लैग मार्च किया। सबसे पहले शराब तस्कर मशरक थाना के बलिबिशुनपुरा गांव के रूदल प्रसाद एवं सिवान जिले के भगवानपुर थाना अंतर्गत बिलासपुर के प्रेमचंद प्रसाद के पुत्र रजनीकांत हिरासत में लिया गया। पुलिस को संदेह है कि लोगों ने इन्हीं के द्वारा मुहैया कराए गए पेय पदार्थ का सेवन किया है।

छपरा सदर अस्पताल में भर्ती मशरक के राजेन्द्र साह ने बताया कि वह दो दिन पूर्व सिवान गया था, वहां थोड़ी शराब पी थी। कमजोरी महसूस होने पर पीएचसी आया तो सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं धर्मेन्द्र साह ने बताया कि मंगलवार शाम उसने 50 रुपये की शराब मंगा कर पी थी और मछली भी खाई थी। रात से ही तबीयत खराब होने लगी तो पीएचसी पहुंचा, जहां से सदर अस्पताल भेजा गया है।

भगवानपुर में गत दो वर्षों में 11 की हो चुकी मौत

सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के माघर और कौड़िया गांव में पांच लोगों की मौत हुई है। सूचना पर पहुंचे डीएम मुकुल कुमार गुप्ता और एसपी अमितेश कुमार की देखरेख में पीड़ितों को सदर अस्पताल भेजा गया। इसके पूर्व भगवानपुर प्रखंड में 16 अक्टूबर 2022 को भी जहरीली शराब के सेवन से पांच लोगों की जान चली गई थी। वहीं 23 जनवरी 2023 को भी लकड़ीनबीगंज के भोपतपुर पंचायत के बाला गांव में जहरीली शराब (स्प्रिट) से छह लोगों की मौत हो गई थी।

सारण के मृतकों के नाम

  • इस्लामुद्दीन (32), पिता-लतीस मियां, गांव-ब्राहिमपुर, मशरक, सारण
  • शमशाद अंसारी (26), पिता-अलिराज अंसारी, गांव-ब्राहिमपुर, मशरक, सारण
  • कमलेश राम (24), गांव-गंडामन, मशरक, सारण
  • गुल मोहम्मद (32), पिता- वकील मियां, पंचायत-चांदकुदरिया, गांव- सुंदर, मशरक, सारण
  • मिथिलेश कुमार राय (28), पिता-ब्रह्मा कुमार राय, गांव-डबछो, थाना-बसंतपुर, सिवान

सिवान के मृतकों के नाम

  • रमेंद्र कुमार, पिता- बृजमोहन सिंह, कौड़िया, भगवानपुर
  • बिट्टू सिंह, पिता : विरेंद्र सिंह, कौड़िया, भगवानपुर
  • लगन मुसहर, पिता : सोमारी मुसहर, खैरा, भगवानपुर
  • मोहन साह, पिता : गंगा साह, माघर, भगवानपुर
  • रामू कुमार (40), पिता-विशुनदेव राय, गांव-माघर, थाना-भगवानपुर, सिवान
  • दीपक कुमार, पिता-दिलीप साह, कौड़िया, भगवानपुर
  • सोनू कुमार, कौड़िया, भगवानपुर
  • वैजनाथ रावत, कौड़िया, भगवानपुर
  • प्रदीप मांझी, खैरा, भगवानपुर
  • तारकेश्वर महतो, कौड़िया, भगवानपुर

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास