Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
new film promotion policy

पटना, 18 जून 2025 – बिहार की नई फिल्म प्रोत्साहन नीति राज्य को फिल्म निर्माण का नया केंद्र बनाने की दिशा में सफल साबित हो रही है। इसका ताजा उदाहरण है सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘टिया’, जिसकी पूरी शूटिंग बिहार में की जा रही है। राव देवेंद्र सिंह के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फेम दर्शन कुमार और ‘काली काली आंखें’ की आंचल सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि बाल कलाकार ईरा सिन्हा एक अहम किरदार निभा रही हैं।

वाल्मीकि नगर से पटना तक बिखरी कहानी

फिल्म की शुरुआत वाल्मीकि नगर की सुरम्य वनों और प्राकृतिक स्थलों में हुई, जहां 90 प्रतिशत दृश्य फिल्माए गए। इसके बाद यूनिट ने रुख किया राजधानी पटना का, जहां बोरिंग रोड, मरीन ड्राइव, इस्कॉन मंदिर और राजवंशी नगर जैसी प्रमुख लोकेशनों पर शूटिंग जारी है। फिल्म की पूरी शूटिंग 20 जून तक पूरी कर ली जाएगी और यह नवंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।

राज्य सरकार की फिल्म नीति बनी सहयोग का आधार

फिल्म निर्माता सागर श्रीवास्तव ने बिहार सरकार की नई फिल्म नीति की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें न केवल प्रशासनिक स्तर पर सहयोग मिला, बल्कि स्थानीय जनता ने भी शूटिंग के दौरान भरपूर समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि “बिहार में फिल्म निर्माण अब पहले से कहीं अधिक सहज और प्रेरणादायक अनुभव है।”

सरकार का कहना: यह शुरुआत है

कला, संस्कृति और युवा विभाग के सचिव प्रणव कुमार ने कहा कि “‘टिया’ की शूटिंग का पूरा बिहार में होना राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि फिल्म निर्माता अब बिहार की संस्कृति, लोकेशंस और प्रतिभाओं को गंभीरता से ले रहे हैं।” उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय युवाओं को फिल्म उद्योग से जुड़ने का मौका मिलेगा और राज्य में रचनात्मक गतिविधियों को नया आधार मिलेगा।


बिहार अब केवल ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों के लिए नहीं, बल्कि फिल्म निर्माण की नई संभावनाओं के लिए भी जाना जाएगा। फिल्म ‘टिया’ इसका उदाहरण है कि कैसे राज्य की नीतियां और स्थानीय सहयोग मिलकर बिहार को सिनेमा के नक्शे पर मजबूती से स्थापित कर सकते हैं।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें