rahul gandhi 2
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

करछना के मुंगारी में हुई सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संयुक्त जनसभा में दोनों नेताओं ने निशाने पर पीएम मोदी और उनकी पार्टी भाजपा रही। वहीं, दोनों नेताओं के केंद्र में युवा रहे इसलिए दोनों ने ही अपने संबोधन में अग्निवीर स्कीम का उल्लेख खास तौर से किया।

 

अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो अग्निवीर को हमेशा के लिए खत्म कर देंगे तो वहीं राहुल ने इस मुद्दे पर और भी आक्रामक रुख दिखते हुए कहा कि सरकार बनने पर हम इस स्कीम को कूड़े में फेंक देंगे। सेना में नौकरी और सुविधाएं पहले की तरह मिलेंगी।

इलाहाबाद से इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के उम्मीदवार उज्जवल रमण सिंह के समर्थन में हुई इस जनसभा में सबसे पहले अखिलेश बोले। उन्होंने कहा कि अब तक हुए चार चरणों के चुनाव में भाजपा चारो खाने चित हो गई है। हर चरण में जनता का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। सातवें चरण तक यह सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।

अखिलेश बोले,नौजवानों का भविष्य अंधकार में डाल दिया : अखिलेश ने कहा कि भाजपा वैक्सीन लगाकार हमारी, आपकी जान तथा संविधान दोनों को समाप्त करना चाहती है। पेपर लीक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने नौजवानों का भविष्य अंधकार में डाल दिया है।