Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
images 2024 01 17T083358.283 jpeg

बिहार के पुलिस महानिदेशक आर एस भट्ठी ने शराब की तस्करी के आरोपी और तस्करों से साठगांठ रखने वाले मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष कुमार अमिताभ को 15 जनवरी 2024 के प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है।विभागीय जांच में उन्हें अपने दायित्वों के निर्वहन में घोर उदासीनता और गंभीर लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया है।

13 जनवरी 2019 को गुप्त सूचना पर मद्यनिषेध इकाई की टीम ने पटना से जाकर तत्कालीन थानाध्यक्ष कुमार अमिताभ के मोतीपुर स्थित आवासीय परिसर की जांच की, जिसमें उनके आंगन के बरामदे में भारी मात्रा में शराब को रखा पाया था। पूछने पर उन्होंने इसे विभिन्न कांडों का प्रदर्श बताया था।

परंतु जब बोतलों का मिलान किया गया, तो 96.20 लीटर यानी कुल 266 बोतलों का अंतर पाया गया। इसके बाद कुमार अमिताभ के कमरे की तलाशी लेने पर इसमें 96 हजार 700 रुपये बरामद किए गए। इसके बाद जांच में पाया गया कि कुमार अमिताभ अवैध रूप से शराब का भंडारण करते थे और शराब तस्करों से मिलीभगत भी थी।

साथ ही उनके थाने की डायरी लंबित मिली और मालखाना भी सही तरीके से अपडेट नहीं था।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें