Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Railway station jan aushadhi kendra bhagalpur jpg

भागलपुर। बिहार के आरा, हाजीपुर, समस्तीपुर, छपरा और भागलपुर स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र के स्टॉल खोले जाएंगे। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि स्टेशन के सर्कुलेटिंग और कॉनकोर्स एरिया में जनऔषधि केन्द्र स्थापित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 12 मार्च 2024 से रेलवे की ओर से 50 स्थानों पर खोले गए जनऔषधि केन्द्र ने सफलतापूर्वक कार्य करना शुरू कर दिया है।

जन औषधि केंद्र, जिसे प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (PMBJP) के तहत चलाया जाता है, का उद्देश्य लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनरिक दवाइयाँ उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत देशभर में जन औषधि केंद्र खोले जाते हैं, जहाँ से लोग दवाइयाँ कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को आम लोगों तक सुलभ बनाना है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
ऐप में पढ़ें