Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
images 2024 01 10T092015.610

भागलपुर : सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के लिए बकाया राज्यांश का 30 करोड़ रुपये जारी हो गया। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा बैंक के जरिये जांच मशीन, उपकरण आदि को लगाने वाली एजेंसी को राशि दे दी गई है। अधीक्षक डॉ. उदय नारायण सिंह ने बताया कि 29 दिसंबर को ही बैंक के जरिये हाइट्स एजेंसी को राज्यांश का 30 करोड़ रुपये जारी करने की प्रक्रिया पूरी कर दी गई थी। अप्रैल तक दिल, दिमाग, किडनी के डॉक्टर मिलने की उम्मीद है।

सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल 30 करोड़ रुपए फर्नीचर की खरीद पर होंगे खर्च

super speciality hospital भागलपुर

भागलपुर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में फर्नीचर समेत अन्य सामान लगाने के लिए एजेंसी को 30 करोड़ रुपए प्रबंधन ने भेज दिया है। अधीक्षक डॉ. उदय नारायण सिंह ने बताया कि हाइट्स एजेंसी को यह राशि पहले दी जानी थी, ताकि सामान की डिलीवरी हो सके। हमलोगों ने अपना काम कर दिया है, अब एजेंसी सामान यहां भेजेगी। हालांकि मैनपावर को लेकर अभी तक सरकार के स्तर से किसी तरह का निर्देश जारी नहीं हो सका है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें