Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20240808 134244 jpg

भागलपुर से सबौर थाना के थाना प्रभारी विवेक जायसवाल लगातार सुर्खियां में है ताजा मामला डायल 112 पुलिस टीम के ड्राइवर के साथ मारपीट करने का है इसको लेकर डायल 112 पुलिस टीम पुलिस लाइन में जमकर किया प्रदर्शन।मिली जानकारी के अनुसार कल 112 पुलिस टीम का ड्राइवर अमित कुमार जो सबौर थाना क्षेत्र में ही पदस्थापित हैं जब सबौर थाना पहुंचा तो सबौर थाना प्रभारी से ड्यूटी करने को लेकर बहस हो गया।

जिसके बाद सबौर थाना प्रभारी विवेक जायसवाल और थाना के मुंशी के साथ तीन चार और सिपाही ने मिलकर ड्राइवर अमित कुमार को जमकर पीटा इसको लेकर पूरे जिले के 112 टीम भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक के पास अपना फरियाद लेकर पहुंचा इस पूरे मामले को लेकर ड्राइवर अमित कुमार ने कहा कि मुझे सीनियर पदाधिकारी के तरफ से आश्वासन मिला है उन्होंने कहा है 3 दिन के अंदर जांच कर करवाई जाएगी ।

अमित कुमार ने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान भी सबौर थाना प्रभारी को जब हमने बोला था की रात में ड्यूटी करने में परेशानी होता है थाना में अतिरिक्त पुलिस है एक दो पुलिस हमें दे दिया जाए तो उस समय भी उन्होंने मेरे साथ डांट फटकार किया था।आपको बता दें कि 2 दिन पूर्व भी वारंटी को पकड़ने के लिए जब सबौर थाना प्रभारी वारंटी के घर पर पहुंचा था तो वहां वारंटी की मां को भी जमकर पीटा था।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें