Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20240109 074137 jpg

भागलपुर पुलिस के द्वारा 0.8 कि०ग्रा० प्रतिबंधित मादक पदार्थ के साथ दयानन्द कुमार उर्फ दया . रोहित कुमार उर्फ रोहित लाल वासुदेव कुमार उर्फ बासु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भागलपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति मालदा (प० बंगाल) से ट्रेन से प्रतिबंधित मादक पदार्थ (ब्राउनसुगर) लेकर भागलपुर आने वाला है।

इस बाबत एक टीम गठित की गई और तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया । तकनिकी अनुसंधान के अधार पर मोजाहिदपुर थाना के सहयोग से सघन जांच अभियान चलाया गया और पुलिस अपनी तत्परता दिखाते हुए तीनों अपराधियों को 800 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया जिसकी मूल्य तकरीबन 20 लाख रुपए से भी अधिक बताई जा रही है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें