Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 20240101 091007 WhatsApp jpg

भागलपुर के लोगों के लिए नववर्ष खास होने वाला है। लोग इस बार गंगा में भी नववर्ष एन्जॉय करेंगे। दरअसल पहली बार यहाँ क्रूज सेवा की शुरुआत हुई है। आज से यह सुचारू हो जाएगा। यात्रियों को क्रूज गंगा के 8 किलोमीटर के रेंज में भ्रमण कराएगा और सबसे खास बात यह क्रूज डॉलफिन अभ्यारण्य क्षेत्र का भ्रमण कराएगा जहां लोग क्रूज से गंगा में डॉलफिन के दीदार के साथ साथ डॉलफिन की अठखेलियाँ देख सकेंगे।

सभी प्रकार की सुविधाओं से लैस क्रूज में सैर सपाटे के साथ नववर्ष को सेलिब्रेट करेंगे। वहीं क्रूज के चलने से पर्यटन और विकास को नई दिशा मिल सकेगी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
ऐप में पढ़ें