Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 20240615 072726 WhatsApp

भागलपुर : पीरपैंती प्रखंड के सलेमपुर पंचायत स्थित फौजदारी गांव में बन रहे फोरलेन सड़क निर्माण को स्थानीय गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को बाधित कर धरना प्रदर्शन किया.प्रदर्शन में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.उन सभी का कहना है कि पुल का निर्माण जब तक नही होगा तब तक कार्य नही होने देंगे.

पुल नही बनने से हम लोगो को काफी समस्या जैसे सड़क के उस पार हम लोग का धार्मिक स्थल है, छठ घाट,खेत व पांच गांव के लोग का आना जाना होता है.प्रदर्शनकारी सुधांशु यादव ने बताया कि हम लोग एक माह पूर्व फोरलेन विभाग को पुल निर्माण को लेकर आवेदन दिए है, उस समय अधिकारी द्वारा पुल निर्माण का आश्वाशन दिया गया था,लेकिन आज जब अधिकारी से बात किए तो उनके द्वारा बोला जा रहा है कि पुल का निर्माण नही होगा सिर्फ सड़क ही बनेगा.

पुल नही होने से बहुत दिक्कत होगा,यहां के आधी से ज्यादा आबादी किसान वर्ग के है,जो अपने पशु के लिए चारा,छठ पर्व,कई गांव के लोग का आवागवान. सभी चीज बाधित हो जायेगा. यहां पर हमलोग आए है,जब तक पुल निर्माण कराने की बात अधिकारी द्वारा नही बोला जायेगा तब तक हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें