WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20240805 WA0010 jpg

भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने चंदन पोद्दार को भाजपा जिला कार्यालय सह मंत्री की जिम्मेदारी सौपी है।चन्दन पोद्दार ने कहा की इतना बड़ा दायित्व देने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए उनका आभार जताया।उन्होंने कहा कि यह पद नहीं, मुझे जिम्मेदारी मिली है और मैं भरोसा देता हूं कि रात-दिन मेहनत कर इस जिम्मेदारी को निभाने की कोशिश करूंगा।

बधाई देने वालो मे दिलीप निराला, अंजना प्रकाश, डॉ रोशन सिंह, राजकिशोर गुप्ता, नितेश सिंह, विजय कुशवाहा, अभय घोष, योगेश पांडेय, मनीष दास, स्वेता सुमन, राजेश टंडन, कुमकुम द्विवेदी,जिला मिडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी,प्रकाश साह,रितेश घोष, विनीत भगत,आशीष सिंह, पंकज गुप्ता, निरंजन चंद्रवंशी, पंकज गुप्ता आदि कार्यकर्ता ने बधाई दी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें