Accident
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर : नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी में पुलिस फाड़ी के पास बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने माखातकिया निवासी मो. ठिठर के 30 वर्षीय पुत्र मो. मुमताज को रौंद दिया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर बिजली के खंभे से जा टकराई। इससे अफरातफरी मच गई।

सूचना मिलते ही मृतक के परिवार सहित पूरे मोहल्ले के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया। बड़ी संख्या में महिलाएं भी एकत्रित हो गईं। महिलाएं काफी आक्रोशित थीं। घटना की सूचना पर पहुंची नवगछिया पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। चालक मुस्कान मिल्की का रहने वाला बताया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। सूचना मिलने पर अस्पताल में लोगों की भीड़ जुटने लगी, जिससे स्थिति गंभीर होने लगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी पूरण कुमार झा के निर्देश पर नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश सहित कई थाने की पुलिस नवगछिया अस्पताल पहुंची और विधि व्यवस्था बनाए रखने में जुट गई।

नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि बालू लदे ट्रैक्टर के ठोकर लगने से युवक की मौत हुई है। ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है।