Screenshot 20231218 120633 Chrome

भागलपुर के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द पंचायत के पुरानीसराय कौवाकोली जाने वाले रोड के रहने वाले बिस्कुट कारोबारी विजय साह पर पड़ोसी द्वारा गोलीबारी कर दहशत फैलाने की घटना सामने आई है। पड़ोसी द्वारा मांस चावल का जूठन फेंकने का विरोध किया तो पड़ोसी ने हथियार निकालकर दो राउंड फायरिंग कर दी।

युवक ने हथियार के बट से पड़ोसी के सिर पर वार कर दिया। लहूलुहान अवस्था में परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस तरह की लिखित शिकायत थाना स्तर पर नहीं है।