Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram

भैंसुर ने किया दुष्कर्म, केस दर्ज

सुल्तानगंज:वार्ड एक की महिला ने भैंसुर पर गंभीर आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है। आवेदन में बताया है कि मेरी शादी 2020 में हुई थी। शादी के कुछ दिन के बाद से ही पति 2 लाख रुपये दहेज की मांग करने लगे। नहीं देने पर मारपीट करते थे। भैंसुर पहले से ही मुझ पर गलत निगाह रखते थे।

भैंसुर लगातार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाते रहे। विरोध किया तो जेठानी के साथ मिलकर मारपीट कर घर से भगा दिया। इस काम में पति ने भी साथ दिया।

पीडिता ने सुल्तानगंज थाना महिला पुलिस पदाधिकारी के समक्ष बयान दर्ज कराया है। थाना अध्यक्ष प्रियरंजन नेबताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें