Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20231207 163354

जगदीशपुर में बेलगाम ट्रक ने महिला को कुचला, मौत.. बच्चा समेत तीन घायल

बाईपास थाना की ओर से नहीं रुक रही है ट्रक जॉकी जोकि घटना और दुर्घटना बराबर होते रहती है

भागलपुर: जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगारी मोड़ के पास भागलपुर-हसडीहा मुख्य सड़क पर ट्रक से कुचलकर महिला की मौत हो गयी।जबकि उसपर सवार एक बच्चा और दो लोग घायल हो गये ।मृतक महिला की पहचान बांका के धोरैया थाना क्षेत्र के ताहिरपुर गांव के संजय रजक की पत्नी सुमन देवी (32 वर्ष) के रूप में की गई है।

महिला अपने पति ,देवर विकास रजक और पुत्र भवेश रजक( 5 वर्ष) के साथ एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागलपुर से घर जा रहीं थीं और ट्रक भी भागलपुर से आ रहा था। भागलपुर की ओर से ट्रक आ रहा था और बांका की ओर जा रहा था।घटना में उसका बेटा ,पति और देवर भी मामूली रूप से घायल हो गये।

घटना के बाद महिला को इलाज के लिए जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। उधर घटना की सूचना पाकर जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर छानबीन शुरू कर दी।

महिला के पति ने पुलिस को बताया कि भाई मोटरसाइकिल चला रहा था।हमलोग एक ही मोटरसाइकिल से घर जा रहें थे।तभी पीछे से आ रहे ट्रक से ठोकर लग गयी।जिसके बाद महिला सभी लोग नीचे गिर पड़ा और महिला के शरीर को रौंदते हुए ट्रक आगे बढ़ गया।इसके बाद आसपास के लोग बचाने दौड़े लेकिन तबतक ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि महिला का गुरूवार को पोस्टमार्टम कराया जायेगा।वहीं ट्रक को जब्त कर कार्रवाई की जा रही हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें