Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20231219 081854

व्यापार के नाम पर बैंक ऑफ इंडिया कटोरिया शाखा से लोन लेकर नहीं चुकाने के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कटोरिया थाना ने बताया कि जिला नीलाम पदाधिकारी द्वारा वारंट निर्गत किया गया था।

विभिन्न प्रकार के कारोबार के लिए बैंक ऑफ इंडिया कटोरिया शाखा से लोन लेकर लोन चुकता नहीं करने वाले कटोरिया थाना के 20 बकायेदारों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है।यह कार्रवाई नीलाम पधाधिकारी द्वारा की जा रही है। इन बकाएदारों के खिलाफ पहले सर्टिफिकेट केस दर्ज किया गया था। इसके बाद बार-बार नोटिस दिया गया, लेकिन बकायेदार पैसा नहीं दिए। इन लोगों पर 40-50 लाख से अधिक की राशि बकाया है।

बैंक ऑफ इंडिया के रिकवरी एजेंट सह अधिवक्ता केशव झा के अनुसार बैंक की बिगड़ती व्यवस्था एवं एनपीए बढ़ने के कारण सरकार द्वारा बार-बार ऋण वसूली के लिए दिये जा रहे कठोर निर्देश व शाखा प्रबंधक के अनुरोध पर नीलाम पत्र पदाधिकारी द्वारा इन ऋणधारकों से बकाया राशि वसूली के लिए डिस्ट्रेस वारंट जारी किया गया है।

पिछले माह भी 20 बकायेदारों पर इस तरह की कार्रवाई की गई थी, लेकिन इसमें से पांच बकायेदारों ने ही राशि जमा की है। इसकी पुष्टि संबंधित बैंक प्रबंधक श्री रूपेश कुमार ने भी की है। उन्होंने कहा कि सभी को पहले भी नोटिस जारी किया जा चुका है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें