बेतिया में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बेतिया के नरकटियागंज में वार्ड 15 के लोहा पट्टी में एक युवक की मौत हो गईं हैं। मृतक की पहचान 28 वर्षीय गौरव  कुमार केशरी के रुप में हुई हैं। मृत युवक परिवार का इकलौता चिराग़ था। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया है। वहीँ परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल हैं।

घटना की सूचना मिलने के बाद दल बल के साथ पहुंचे एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह सहित शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने मृत युवक के परिवार जनों से ममाले में जानकारी ली। परिजनों ने बताया की वाद विवाद को लेकर मुहल्ले के रहने वाले लोगों ने युवक से मारपीट की। शिकारपुर पुलिस ने मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया GMCH भेज दिया हैं।

मामले में SDPO जयप्रकाश सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गईं हैं। सूचना के आलोक में घटना स्थल पहुंच मृत युवक के परिजनो से पूछताछ की गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल मृत युवक के परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ हैं। आवेदन मिलने के उपरांत मामले में कार्रवाई शुरु की जायेंगी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    पूर्व रेलवे, मालदा मंडल ने नवंबर 2025 में स्क्रैप बिक्री से हासिल किए ₹2.56 करोड़
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading
    बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब राज्य गीत और राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग की नई एडवाइजरी जारी

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *