Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
images 2024 01 10T100730.007

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा और भारत- मालदीव में राजनयिक विवाद के बीच भारत लक्षद्वीप में नया एयरपोर्ट बनाने की तैयारी कर रहा है। मिनिकॉय द्वीप पर बनने वाले नए एयरफील्ड पर भारतीय सेना के एयरक्राफ्ट, फाइटर जेट के साथ प्राइवेट और मालवाहक विमान भी उतर सकेंगे।

सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लक्षद्वीप में संयुक्त एयरफील्ड बनाया जाएगा, जहां यात्री विमानों के साथ सेना के विमान और फाइटर जेट उतरेंगे। लक्षद्वीप में नए एयरफील्ड से भारतीय सेना की ताकत बढ़ेगी। भारतीय तटरक्षक बल ने सबसे पहले रक्षा मंत्रालय को मिनिकॉय द्वीप पर एयरफील्ड बनाने का सुझाव दिया था।

मालदीव के मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों देशों में विवाद के बीच केरल से निकला क्रूज सोमवार को मालदीव पहुंचा है। इस क्रूज में दो हजार भारतीय सवार थे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें