Champions Team India modi scaled
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया भारत पहुंच गई है। भारतीय टीम गुरुवार की सुबह वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ दिल्ली पहुंची। जहां फैंस ने उनका जमकर स्वागत किया। इसके बाद भारतीय टीम अपने होटल पहुंची। वहां पर भी भारी मात्रा में फैंस पहुंचे हुए थे। खिलाड़ियों ने इस दौरान डांस भी किया। टीम इंडिया के ने दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की है।

इस खास मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने लगभग डेढ़ घंटे तक खिलाड़ियों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री से मिलने के बाद अब खिलाड़ियों के रिएक्शन सामने आए हैं। जहां विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा कर ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की है।