GridArt 20230609 225320201
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं रायबरेली से पार्टी के प्रत्याशी राहुल गांधी ने कहा कि यह गारंटी देते हैं कि चार जून के बाद मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि रायबरेली से मेरे परिवार का हिंदुस्तान में सबसे पुराना रिश्ता है। पंडित नेहरू को राजनीति करना रायबरेली ने सिखाया था। रायबरेली ने ही हिन्दुस्तान की राजनीति की नींव रखी।

नामांकन करने के 10 दिन बाद राहुल रायबरेली पहुंचे व चार जनसभाएं कीं। सभी जगह भाजपा और पीएम निशाने पर रहे।

प्रियंका बोलीं, खरबपतियों के लिए मोदी की नीतियां अमेठी। प्रियंका ने अमेठी क्षेत्र में तीन जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पीएम मेरी शहीद दादी और पिता को देशद्रोही कहते हैं। उनकी नीतियां बड़े-बड़े खरबपतियों के लिए हैं। प्रियंका ने अमेठी के शुकुलपुर, हारीपुर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, लेकिन इतने बड़े पद पर बैठकर भी सिर्फ झूठ बोलते हैं।