Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मरीज की तबियत बिगड़ी तो क्लीनिक छोड़ फरार हुआ डॉक्टर

ByKumar Aditya

मई 3, 2024
Screenshot 20240503 232416 WhatsApp

भागलपुर : डॉक्टर को भगवान का रूप कहा जाता है. लेकिन डॉक्टर ही जब गलत इलाज करके फरार हो जाए. तो उनको क्या कहा जाए. यह ताजा मामला कहलगांव थाना अंतर्गत विक्रमशिला क्लीनिक का प्रकाश में आया है.

जहां पर इलाज कराने आए खुशबू खातून का डॉ आनंद मोहन के द्वारा गलत इलाज होने के कारण परिजनों ने जमकर बवाल काटा. डॉक्टर आनंद मोहन कहलगांव अनुमंडल के स्वास्थ्य प्रभारी है. जब मरीज खुशबू खातून का अचानक ज्यादा तबियत बिगड़ने लगा.

तो डॉक्टर आनंद मोहन अपना क्लीनिक फरार हो गए. तब आनंद फाइनल में परियोजना देश उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब सवाल उठता है कि डॉ आनंद मोहन जैसे स्वास्थ्य प्रभारी पर CS क्या कार्रवाई करती है. यह देखने वाली बात होगी.