WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 20231119 074802 Chrome

सूबे के 4 हजार से अधिक छठ घाटों पर तैयारी पूरी

आज शाम सर्वणा नक्षत्र व वृद्धियोग जबकि कल धनिष्ठा नक्षत्र और घ्रुव योग पड़ रहा

छठ महापर्व के सफल तथा निर्विघ्न आयोजन के लिए शासन-प्रशासन की पुख्ता तैयारी है। सभी छठ घाटों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। राज्यभर में 4000 से अधिक छठ घाट सरकार के नगर विकास विभाग द्वारा तैयार किये गये हैं, हालांकि इससे बड़ी तादाद समाज द्वारा तैयार किये गये हैं। एक बार फिर इस महापर्व में सामूहिकता बोध उदाहरण के रूप में दिखने वाला है। छठ महापर्व में शामिल होने के लिए दूर देश व प्रदेशों से स्वजन भी अपने-अपने गांव आ चुके हैं। जो परदेसी नहीं आ पाये, वे छठ पर्व के बिहार के इस अनमोल संस्कार को वहीं जीवंत बना रहे हैं।

सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देंगे व्रती

चार दिवसीय छठ महापर्व शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ था। शनिवार की शाम को छठव्रतियों ने भगवान सूर्य की पूजा कर तथा उन्हें भोग अर्पित कर खरना का प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने तक 36 घंटे का निर्जला व्रत आरंभ हो गया। अर्घ्य समर्पित करने के बाद ही व्रती अब अन्न-जल ग्रहण करेंगे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें