IMG 0921
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9वीं बार बिहार के दौरे पर हैं। पटना में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री काराकाट और बक्सर में एनडीए उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। पीएम मोदी के बिहार दौरे के बीच आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने आठ सवालों के जरीए पीएम मोदी का नाम लेकर मीडिया पर सवाल उठाये हैं।

लालू प्रसाद ने पीएम मोदी का स्पेशल इंटरव्यू करने वाले पत्रकारों को अपने निशाने पर लेते हुए एक्स पर लिखा है, ‘पत्रकार लोग नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू ले रहे हैं लेकिन कोई अपनी पत्रकारिता धर्म नहीं निभा रहा है। किसी ने डर के मारे प्रधानमंत्री से नहीं पूछा कि आपने सालाना 𝟐 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, उस वादे का क्या हुआ? आपने वह वादा किस आधार और अध्ययन के तहत किया था?

आरजेडी सुप्रीमो ने मीडिया से पूछा है कि‘कोई नोटबंदी का ज़िक्र नहीं कर रहा है? न ही इसके फायदे पूछ रहा है? इनके कार्यकाल में रिकॉर्डतोड़ महंगाई और बेरोज़गारी क्यों बढ़ी? बिहार ने आपको इतने सांसद दिए लेकिन आपने बिहार को क्या दिया? ये इंटरव्यू नहीं पटकथा है। एक सवाल पूछने से पहले पत्रकार लोग 𝟑 मिनट मक्खन लगाते हैं, फिर चासनी में लपेट कर एक सवाल पूछते है, फिर 𝟑 मिनट मक्खन लगाते हैं। इतना स्क्रिप्टड भी नहीं होना चाहिए’