सीवान: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच एनडीए प्रत्याशी मंगल पांडेय के समर्थन में आयोजित जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “उत्तर प्रदेश में माफियाओं को बुलडोजर से रौंद-रौंदकर उनका कचूमर निकालकर जहन्नुम की राह दिखा दी गई है।”
‘बिहार में माफिया राज लौटने नहीं देंगे’
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वे हाल ही में रघुनाथपुर गए थे, जहां एक “खानदानी माफिया” दोबारा कब्जा करने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने चेतावनी दी कि बिहार में भी ऐसे माफियाओं को पनपने नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने कहा — “पिछले 20 वर्षों में नीतीश बाबू के नेतृत्व में सुशासन की नींव मजबूत हुई है, अब बिहार में माफिया राज वापस नहीं आना चाहिए।”
‘राजद के शासन में चारा चोरी तक होती थी’
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद के शासनकाल में नौजवानों को रोजगार नहीं मिलता था और “मानव के साथ पशुओं का चारा तक चोरी होता था।”
उन्होंने कांग्रेस और राजद पर गरीबों के लिए बनी योजनाओं को फेल करने का आरोप लगाया और कहा कि इन दलों ने न तो गरीबों के लिए मकान बनवाए और न ही रोजगार के अवसर दिए।
‘इंडिया गठबंधन गरीबों की योजनाओं पर डाका डालना चाहता है’
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “इंडिया गठबंधन” विकास में बाधा डालता है और गरीबों की योजनाओं पर डाका डालना चाहता है।
उन्होंने कहा — “राशन छीनना, नौकरी और जमीन हड़पना इस गुट की नीयत है। माफियाओं को सत्ता में लाकर ये लोग नग्न तांडव कराना चाहते हैं।”
‘राम–कृष्ण के प्रति सम्मान नहीं, मंदिर बनाना एनडीए की पहचान’
योगी ने कांग्रेस और राजद पर धार्मिक असंवेदनशीलता का आरोप लगाते हुए कहा कि इन दलों ने भगवान राम की रथ यात्रा को रोका था।
उन्होंने बताया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर और सीतामढ़ी में सीता जी का मंदिर एनडीए सरकार में बन रहा है।
साथ ही कहा कि राम-जानकी मार्ग का काम भी तेज़ी से चल रहा है।
‘8.5 साल में यूपी में दंगा नहीं, अब माफियाओं के जहन्नुम के टिकट कट चुके’
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 8.5 वर्षों में एक भी दंगा नहीं हुआ।
उन्होंने चेतावनी दी — “अगर कोई दंगा करेगा तो उसका खानदान भीख नहीं मांगेगा, सारी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।”
सभा के अंत में उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए एनडीए की सरकार आवश्यक है और माफियाओं के “जहन्नुम के टिकट” पहले ही कट चुके हैं।


