नई दिल्ली: महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारत को तीसरे मुकाबले में पहली हार का सामना करना पड़ा। 9 अक्टूबर को खेले गए रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए थे, लेकिन साउथ अफ्रीका ने नदिनी डी क्लर्क की विस्फोटक पारी की बदौलत 48.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
नदिनी डी क्लर्क बनीं मैच की हीरो
साउथ अफ्रीका की नदिनी डी क्लर्क ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 54 गेंदों में नाबाद 84 रन ठोके। उनकी पारी में 8 चौके और 5 छक्के शामिल थे। मैच के आखिरी ओवरों में उन्होंने भारत के हाथ से जीत छीन ली। खासकर 47वें ओवर में, जब अफ्रीका को 24 गेंदों पर 41 रन चाहिए थे, नदिनी ने क्रांति गौड़ की गेंदों पर दो छक्के और एक चौका जड़कर 18 रन बनाए और वहीं से मुकाबला पलट दिया। नदिनी ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और भारत की पारी में 2 विकेट चटकाए। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
वोल्वार्ड्ट और ट्रायन ने संभाली पारी
साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 70 रन की ठोस पारी खेली, जबकि क्लोई ट्रायन ने 49 रन जोड़कर जीत की नींव रखी। क्लोई ट्रायन ने गेंद से भी अहम भूमिका निभाई – उन्होंने अपने 10 ओवर में 3 विकेट लिए।
ऋचा घोष की पारी रही नाकाम
भारत की ओर से ऋचा घोष ने शानदार बल्लेबाजी की और 94 रन की पारी खेली। एक समय भारत का स्कोर 102 पर 6 विकेट था, लेकिन ऋचा ने अमनजोत कौर और स्नेह राणा के साथ मिलकर पारी को संभाला। ऋचा और स्नेह ने सातवें विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की, जिससे भारत का स्कोर 250 पार पहुंचा। हालांकि, शतक से सिर्फ छह रन दूर रह गईं।
मैच का स्कोर सारांश
भारत: 251 रन (49.5 ओवर)
- ऋचा घोष – 94 रन
- स्मृति मंधाना – 43 रन
- क्लोई ट्रायन – 3/47
- नदिनी डी क्लर्क – 2/38
साउथ अफ्रीका: 252/7 (48.5 ओवर)
- लौरा वोल्वार्ड्ट – 70 रन
- नदिनी डी क्लर्क – 84* रन
- क्लोई ट्रायन – 49 रन
- स्नेह राणा – 2/46
टूर्नामेंट में भारत की स्थिति
भारत ने इससे पहले अपने दोनों शुरुआती मैच जीते थे, लेकिन इस हार के बाद उसकी लय को झटका लगा है।
वहीं, साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की और अंक तालिका में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।


