पटना: अक्टूबर के मध्य तक पहुंचते ही बिहार में मौसम ने करवट ले ली है। उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के असर से रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पटना, गया, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, किशनगंज और कैमूर समेत कई जिलों में सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 16 अक्टूबर को पटना का न्यूनतम तापमान 21°C और अधिकतम तापमान 28 से 32°C के बीच रहने का अनुमान है, जबकि हवा की गति करीब 5 किमी/घंटा रहेगी।
रात्रिकालीन तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट
पिछले 24 घंटों में बिहार के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की कमी दर्ज की गई है। तीन जिलों में तापमान 20 डिग्री से नीचे चला गया है। सुबह के समय खेतों और सड़कों पर ओस की बूंदें दिखाई देने लगी हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में हल्का कोहरा भी छाने लगा है।
हवा की दिशा में बदलाव (उत्तर-उत्तरपूर्वी) के कारण ठंडक में बढ़ोतरी हुई है। शहरी इलाकों में सुबह की सैर के दौरान ठंडी हवाएं महसूस हो रही हैं, जबकि ग्रामीण इलाकों में किसान फसलों पर ओस का असर देखने लगे हैं।
अगले सप्ताह तक शुष्क रहेगा मौसम
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले सप्ताह में बारिश की संभावना नहीं है। दिन के समय आंशिक बादल और 25-30 किमी/घंटा तक की हवाएं चलने से दिवा तापमान में हल्की कमी बनी रहेगी। सितंबर की तुलना में अब धूप कम तीखी और अधिक सुहावनी हो गई है।
नवंबर से बढ़ेगी ठंड, दिसंबर-जनवरी में कठोर सर्दी की संभावना
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि नवंबर की शुरुआत से ठंडक में तेजी आएगी और दिसंबर-जनवरी में सामान्य से अधिक सर्दी पड़ सकती है। उत्तर बिहार में कोहरा अधिक प्रभावी रहने की संभावना है।
किसानों को रबी फसलों की बुआई में तेजी लाने की सलाह दी गई है। साथ ही, मौसम विभाग ने आम लोगों से सुबह-शाम के समय हल्के गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने और स्वास्थ्य सावधानी बरतने की अपील की है।


