बेगूसराय। एस.टी.एफ आर्म्स सेल पटना से मिली गुप्त सूचना के आधार पर लोहियानगर थाना पुलिस, जिला आसूचना इकाई एवं चीता बल की संयुक्त कार्रवाई में रविवार देर रात रेलवे ओवरब्रिज से एक कुख्यात हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रविश सिंह (50 वर्ष), पिता- उचित नारायण सिंह, निवासी- सबदलपुर पंचरूखी, वार्ड-01, थाना साहेबपुरकमाल, जिला बेगूसराय के रूप में हुई है। आरोपी पहले भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है।
बरामदगी
- 0.32 बोर के 4000 जिंदा कारतूस
- 01 ब्रेजा कार (BR09AG9533)
- 01 मोबाइल फोन
- 01 आधार कार्ड
- 01 ड्राइविंग लाइसेंस
- 01 लाख रुपए नगद
- गाड़ी का आरसी एवं चाभी
कार्रवाई का विवरण
16 अगस्त 2025 को रात 10:10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक ब्रेजा कार से बड़ी मात्रा में कारतूस की तस्करी हो रही है। पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के निर्देश पर तुरंत छापेमारी कर कार को ओवरब्रिज के पास रोका गया। तलाशी में कार से भारी मात्रा में कारतूस और नकदी बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह उत्तर प्रदेश से कारतूस लेकर आ रहा था और पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास और नेटवर्क की गहन जांच कर रही है।
दर्ज मामला
लोहियानगर थाना कांड संख्या 95/25, दिनांक 17.08.25, धारा- 25 (1-ए)/25 (1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत अभियुक्त को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


