भागलपुर, 18 अक्टूबर 2025।बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के साथ-साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शनिवार को भागलपुर में एक विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह और नगर आयुक्त शुभम कुमार ने कोयला डिपो स्थित टेंपो स्टैंड में लगे टोटो पर स्वीप (SVEEP) के लोगो चिपकाए और बैनर लगाए। इस पहल का उद्देश्य टोटो पर सफर करने वाले मतदाताओं को 11 नवंबर 2025 को मतदान करने के लिए याद दिलाना था।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने नगर टेंपू चालक-मालिक संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार पांडे से कहा कि सभी चालक यात्रियों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करें और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, डीआरडीए निदेशक दुर्गा शंकर, और एनईपी निदेशक अमर कुमार मिश्रा भी उपस्थित थे।
यह अभियान भागलपुर जिले में मतदान जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रशासन की ओर से चलाए गए स्वीप अभियान की श्रृंखला का हिस्सा है, जिससे जनता अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित कर सके।


