पहले चरण के मतदान से पहले सारण में मतदाता जागरूकता अभियान तेज — गीत, संगीत, नुक्कड़ नाटक और जादू के जरिए लोगों को मतदान के लिए किया गया प्रेरित

सारण, 1 नवंबर 2025।बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान से पूर्व मतदाता जागरूकता को लेकर सारण जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सी.बी.सी.), पटना और स्वीप कोषांग, सारण के संयुक्त तत्वावधान में जिले के मांझी, एकमा और बनियापुर विधानसभा क्षेत्रों में पांच दिवसीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जारी है।

शनिवार को अभियान के तीसरे दिन, विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने लोगों में मतदान को लेकर उत्साह जगाने के लिए गीत, संगीत, नुक्कड़ नाटक और जादू के माध्यम से जन-जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना से पंजीकृत दल “द स्ट्रगलर, पटना” ने 115-बनियापुर विधानसभा के बंगाली पट्टी में शानदार प्रदर्शन किया।
“सम्राट मैजिक, पटना” की टीम ने 113-एकमा विधानसभा के हंसराजपुर में आकर्षक जादू कार्यक्रम के जरिए लोगों को मतदान का संदेश दिया।
वहीं, “नव सर्वोदय समाज कल्याण संस्थान, सारण” के कलाकारों ने 114-मांझी विधानसभा क्षेत्र के घोरघाट में गीत और नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया।

कार्यक्रमों में कलाकारों ने युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगजनों और पहली बार मतदान करने वालों से लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने 6 नवंबर को अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आग्रह किया।

कलाकारों ने बताया कि जिन मतदाताओं के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है, वे अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या सरकारी पहचान पत्र के जरिए भी मतदान कर सकते हैं।
लोगों के सवालों— “हम मतदान क्यों करें?” और “हमारे एक वोट से क्या फर्क पड़ेगा?”— का जवाब देते हुए कलाकारों ने कहा, “हमारा एक वोट लोकतंत्र की दिशा तय करता है और आने वाले पांच वर्षों की नीतियों को प्रभावित कर सकता है।”

कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में स्थानीय लोगों की मौजूदगी रही। सांस्कृतिक दलों के नेतृत्वकर्ताओं और अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे न केवल खुद मतदान करें, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading