भोजपुर के तरारी से एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने दाखिल किया नामांकन, बोले – “जनता का आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी ताकत”

तरारी (भोजपुर): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है। भोजपुर जिले की तरारी विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार विशाल प्रशांत ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया।

उन्होंने पीरो ब्लॉक स्थित निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान हजारों समर्थकों की भीड़ मौजूद रही। समर्थक झंडे-बैनर और नारे लगाते हुए जुलूस के रूप में नामांकन स्थल तक पहुंचे, जिससे पूरा इलाका चुनावी रंग में रंग गया।


“जनता का आशीर्वाद ही मेरी ताकत है” – विशाल प्रशांत

नामांकन के बाद आयोजित एनडीए की विशाल जनसभा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए विशाल प्रशांत ने कहा,

“जनता का आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। जो काम पिछले नौ वर्षों में नहीं हुआ, वह मैंने नौ महीने में कर दिखाया है। अब तरारी को और विकास की जरूरत है, जिसे मैं जमीनी स्तर पर पूरा करूंगा।”

उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और सिंचाई जैसी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना है।


युवाओं और किसानों को लेकर दिया भरोसा

एनडीए प्रत्याशी ने युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने और किसानों की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।
जनसभा के दौरान मंच पर स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में एकजुटता दिखाई।
पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्साह और जोश का माहौल बना रहा।


WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

Continue reading