“ऑपरेशन सतर्क” के तहत आरपीएफ भागलपुर ने अवैध शराब की खेप जब्त की

भागलपुर (बिहार), 3 नवम्बर 2025।त्योहारों के दौरान रेलवे में अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री ए. के. कुल्लू के पर्यवेक्षण में, आरपीएफ पोस्ट भागलपुर की टीम ने विशेष अभियान “ऑपरेशन सतर्क” के तहत एक गहन जांच अभियान चलाया।

भागलपुर स्टेशन पर बरामद हुई शराब की खेप

यह अभियान 02.11.2025 को रात्रि लगभग 21:10 बजे भागलपुर रेलवे स्टेशन पर चलाया गया। जांच के दौरान आरपीएफ कर्मियों ने प्लेटफॉर्म संख्या 1 के फुट ओवरब्रिज (हावड़ा छोर) के नीचे दो संदिग्ध व बिना दावे के पड़े बैग देखे — एक बैंगनी रंग का बैकपैक और एक लाल रंग का बैग

सुरक्षा जांच में उन बैगों से 45 टेट्रा पैक (180 एमएल प्रत्येक) तथा 8 बोतलें (750 एमएल प्रत्येक) अवैध शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹11,370/- आंकी गई।

चूंकि किसी भी यात्री ने इन बैगों का स्वामित्व दावा नहीं किया, अतः शराब को अवैध/अविक्लेम संपत्ति मानते हुए उपस्थित गवाहों के समक्ष जब्त किया गया। जब्त की गई वस्तुएं बाद में आरपीएफ पोस्ट भागलपुर लाकर सुरक्षित रखी गईं तथा आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु आबकारी विभाग, भागलपुर को सुपुर्द कर दी गईं।

“ऑपरेशन सतर्क” के तहत लगातार निगरानी

मालदा मंडल द्वारा “ऑपरेशन सतर्क” के अंतर्गत रेलवे परिसरों में सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने हेतु लगातार सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान का उद्देश्य रेलवे मार्गों पर अवैध वस्तुओं की ढुलाई पर रोक, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा त्योहारों के दौरान सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading