जमुई, 18 जुलाई 2025:बिहार के जमुई जिले में निगरानी विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मत्स्य विभाग के दो अधिकारियों को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी लक्ष्मीपुर प्रखंड के भेलवा मोहनपुर गांव में हुई, जहां अधिकारी मछली पालन योजना के लाभार्थी से सरकारी अनुदान की राशि में से घूस मांग रहे थे।
1.5 लाख की रिश्वत मांग रहे थे अधिकारी
जानकारी के अनुसार, मत्स्य विकास पदाधिकारी राजीव कुमार और जिला मत्स्य प्रसार पदाधिकारी अभय कुमार ने लाभार्थी तुलसी यादव से 2.14 लाख रुपये की स्वीकृत योजना राशि में से 1.5 लाख की रिश्वत मांगी थी। इससे परेशान होकर तुलसी यादव ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना में शिकायत दर्ज कराई।
निगरानी टीम ने रची योजना, मौके पर ही गिरफ्तारी
शिकायत की पुष्टि होने के बाद निगरानी टीम ने जाल बिछाया और रिश्वत की पहली किश्त के रूप में 50 हजार रुपये लेते ही दोनों अधिकारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी डीएसपी सतेन्द्र कुमार राम ने पुष्टि की कि कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों को पटना ले जाया जाएगा।
“लाभार्थी के नाम से 2.14 लाख रुपये स्वीकृत हुए थे। संबंधित अधिकारियों ने रिश्वत मांगी थी। शिकायत की जांच के बाद आरोप सही पाए गए और 50,000 रुपये लेते दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।”
— सतेन्द्र कुमार राम, डीएसपी, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो
प्रशासन में हड़कंप, आगे की जांच जारी
इस कार्रवाई से जिले के प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। निगरानी विभाग गिरफ्तार अधिकारियों से पूछताछ कर रहा है और पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय कार्रवाई की भी संभावना जताई जा रही है।


