गया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 अगस्त को गया दौरे को लेकर केंद्रीय और बिहार सरकार के मंत्रियों का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में रविवार दोपहर 12 बजे गया सर्किट हाउस में कोयला एवं खान मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 22 अगस्त को मगध विश्वविद्यालय परिसर, गया में आमसभा को संबोधित करेंगे और कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उपमुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री का गया आगमन होगा। गया सहित आसपास के जिलों के लोगों से अपील है कि वे प्रधानमंत्री का स्वागत और अभिनंदन करें।”
राहुल गांधी पर कटाक्ष
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बिहार यात्रा से जुड़े सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा –
“पूरे देश में दो आदमी का दिमागी संतुलन खो गया है। एक सत्ता पाने के बाद और दूसरा सत्ता नहीं पाने के बाद। जब उनकी पार्टी के लोग ही उन्हें गंभीरता से नहीं लेते, तो बिहार की जनता उन्हें क्यों गंभीरता से लेगी? घूमने दीजिए।”
एनडीए सरकार की उपलब्धियां
सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि बिहार में एनडीए और डबल इंजन की सरकार रही है और 2025 में भी डबल इंजन की मजबूत सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा –
- 2014 में केंद्र में एनडीए सरकार बनने के बाद बिहार को ताकत मिली।
- रेल, स्वास्थ्य और बिजली समेत कई योजनाओं का लाभ लोगों को मिला।
- 2005 से पहले की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय लोग एक पंचायत से दूसरे पंचायत जाने में भी सोचते थे क्योंकि सड़कें नहीं थीं।
- एनडीए की सरकार बनने के बाद हर क्षेत्र में विकास हुआ है।
प्रशांत किशोर पर हमला
प्रशांत किशोर के तीसरे मोर्चे की कोशिशों पर उन्होंने कहा –
“किसी भी हालत में तीसरे मोर्चे की सरकार नहीं बनेगी।”
बीजेपी नेताओं की मौजूदगी
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी नेता राजेश कुमार वर्मा, विक्रम नारायण, मुकुल सिंह और मुकेश सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।


