दो बच्चियों की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत, घर से जामुन तोड़ने निकली थीं मासूम

मोतिहारी में डूबने से बच्चियों की मौत हो गई. मामला जिला के दरपा थाना क्षेत्र का है जहां जामुन तोड़ने गई दो बच्चियां खेत में बने गड्ढे में डूब गई. दूसरी बच्ची के शोर मचाने पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों को गड्ढे से निकाला लेकिन तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी।

घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना दरपा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव की है. मृत बच्चियों की पहचान अंतरा कुमारी और कृति कुमारी के रूप में हुई है।

मृतका के पिता राज कुमार यादव ने बताया कि उनकी पांच वर्षीया बेटी अंतरा कुमारी, रूपेश कुमार की 10 वर्षीया बेटी कृति कुमारी और आकृति कुमारी खेत की तरफ जामुन तोड़ने जा रही थी. इसी दौरान सरेह में मिट्टी काटे जाने से खेत में काफी बड़ा गड्ढा बन गया था. जिसमें में अंतरा और कृति गिर गई. खेतों में भी पानी भरा था इसलिए बच्चियों को गड्ढे का अंदाजा नहीं हुआ और दोनों उसमें डूब गए।

दोनों बच्चियों के गड्ढे में गिरने के बाद उनके साथ गई आकृति ने शोर मचाना शुरु किया. आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और दोनो बच्चियों को ढ़ूढ़ कर बाहर निकाला. हालांकि तब तक दोनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी. दरपा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दो बच्चियों की डूबने से मौत हो जाने की जानकारी मिली थी. पुलिस टीम को घटना स्थल भेजा गया था।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    महिलाओं को लेकर विवादित बयान पर मोतिहारी विधायक घिरे, महिला आयोग ने लिया संज्ञान

    Share पटना। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मोतिहारी से बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार के एक कथित बयान ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल…

    Continue reading
    मोतिहारी में एनआईए की बड़ी कार्रवाई: साइबर फ्रॉड–हवाला नेटवर्क पर तड़ातड़ छापेमारी, एक गिरफ्तार

    Share रविवार तड़के करीब 4:30 बजे एनआईए ने पूर्वी चंपारण के तीन इलाकों—चकिया और आदापुर—में एक साथ छापेमारी कर साइबर फ्रॉड, हवाला और नकली भारतीय करेंसी गिरोह पर बड़ी कार्रवाई…

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *