नालंदा, 12 अगस्त — बिहार के नालंदा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में नवादा के मुफस्सिल थाना में तैनात एएसआई जितेंद्र कुमार सिंह (51) की मौत हो गई। हादसा तब हुआ, जब वह एक केस की जांच के लिए बाइक से पटना के महुआ जा रहे थे।
हादसा और तत्काल राहत प्रयास
चंडी थाना क्षेत्र के कचरा भेड़िया गांव के पास फोरलेन पर एक अज्ञात वाहन ने एएसआई की बाइक को जोरदार टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही चंडी थाना की गश्ती टीम घटनास्थल पर पहुँची और एम्बुलेंस से उन्हें बिहार शरीफ के मॉडल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गंभीर चोट और खून बहने से बिगड़ी हालत
हादसे में उनके सिर और दाहिने पैर में गंभीर चोटें आई थीं। अत्यधिक खून बहने के कारण उनकी स्थिति नाजुक हो गई थी। चंडी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वहाँ पहुँचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
परिवार और पुलिस महकमे में शोक
मृतक एएसआई वैशाली जिले के दिलावरपुर गांव निवासी थे और नंदा प्रसाद सिंह के पुत्र थे।
उनकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। अस्पताल में मौजूद पुलिसकर्मी भी भावुक हो गए। सहकर्मियों ने उन्हें एक ईमानदार और समर्पित पुलिसकर्मी बताया, जो अपनी ड्यूटी के प्रति हमेशा निष्ठावान रहे।
पुलिस की कार्रवाई
चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा हुआ है।
“अज्ञात वाहन से कुचलकर एएसआई की मौत हुई है। घटना की सूचना नवादा के मुफस्सिल थाना को दे दी गई है और मामले की जांच जारी है।”
शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा पुलिस लाइन भेजा गया है। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आरोपी वाहन का पता लगाने में जुटी है।
पुलिस सेवा में योगदान
जितेंद्र कुमार सिंह 2018 से नवादा जिले के विभिन्न थानों में सेवाएं दे चुके थे। प्रोन्नति के बाद पिछले तीन वर्षों से वह मुफस्सिल थाना में तैनात थे। पुलिस विभाग में वे अपने कार्यकुशलता और व्यवहार के लिए सम्मानित माने जाते थे।


