औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा: संदिग्ध लड्डू खाने से 6 साल के दिव्यांशु और 8 माह की बहन अंशिका की मौत, गांव में दहशत

बिहार के औरंगाबाद जिले के पथरा गांव में रविवार रात दो मासूम बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया। 6 वर्षीय दिव्यांशु कुमार और उसकी 8 माह की बहन अंशिका कुमारी की मौत के बाद गांव में मातम और दहशत का माहौल है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं फैल चुकी हैं।


लड्डू खाने के बाद बिगड़ी हालत

घटना ओबरा प्रखंड के खुदवा थाना क्षेत्र के पथरा गांव की है।
मृतक बच्चों के पिता रवि भारती ने बताया कि देर शाम किसी व्यक्ति ने दिव्यांशु को लड्डू दिया। दिव्यांशु ने वही लड्डू अपनी छोटी बहन अंशिका को भी खिलाया।

कुछ देर बाद ही अंशिका की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई
घर में कोहराम मचते ही दिव्यांशु की भी हालत खराब होने लगी।


इलाज के दौरान दिव्यांशु की भी मौत

गंभीर हालत में दिव्यांशु को देर रात दाउदनगर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मध्यरात्रि में उसकी भी मौत हो गई
दोनों बच्चों की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और एक ही परिवार के दो मासूमों को खो देने से लोग सदमे में हैं।


पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही खुलासा संभव, पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना पर दाउदनगर एसडीपीओ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस:

  • लड्डू देने वाले व्यक्ति की पहचान में जुटी है
  • गांव में मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है
  • घटनास्थल के आसपास की परिस्थितियों की जांच कर रही है

अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    भागलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: 18 वर्षीय नयन कुमार की मौत, परिवार पर टूटा दुख का पहाड़

    Continue reading
    मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े लूट, पेट्रोल पंप कर्मी से बैंक के बाहर 3 लाख से अधिक कैश लूटे; पिस्टल दिखाकर भागे बदमाश

    Continue reading