दुर्गा पूजा से पहले भागलपुर में ट्रैफिक पुलिस सख्त

बिना हेलमेट, सीट बेल्ट और नंबर प्लेट ढकने वालों पर कचहरी चौक में चला चेकिंग अभियान

भागलपुर। दुर्गा पूजा को लेकर भागलपुर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। त्योहार के दौरान किसी तरह की लापरवाही या दुर्घटना न हो, इसके लिए शनिवार को यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में कचहरी चौक पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

जैसे ही चेकिंग शुरू हुई, कई वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। कुछ लोग रास्ता बदलकर निकलने की कोशिश करने लगे, तो वहीं कई वाहन चालक ऐसे भी सामने आए जो नंबर प्लेट को कपड़े या स्टिकर से ढककर गाड़ी चला रहे थे। पुलिस ने मौके पर दर्जनों वाहनों की जांच की और नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की।

यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है कि सड़क पर निकलते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करें। इसके बावजूद लापरवाही बरती जा रही है, जिससे सड़क हादसों की संभावना बनी रहती है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दुर्गा पूजा जैसे बड़े त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आने वाले दिनों में भी ऐसे चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेंगे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading