आंख चेक करने के बहाने लड़की को किया बैड टच, हंगामा के बाद अस्पताल छोड़कर हुआ फरार; DS ने दिए जांच के आदेश

मुंगेर सदर अस्पताल में तैनात नेत्र सहायक की शर्मनाक करतूत सामने आई है। आंख देखने के बहाने नेत्र सहायक ने नाबालिग लड़की के साथ जांच के बहाने अश्लील हरकत की। लड़की के द्वारा विरोध करने और चिल्लाने पर जांच रूम में पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। हंगामे के बीच आरोपी फरार हो गया है। हंगामें के बाद डीएस ने जांच के आदेश दे दिए हैं। इससे पहले भी आरोपी पर छेड़खानी का आरोप लग चुका है। कोतवाली थाना में मामला दर्ज हुआ था।

दरअसल, मुंगेर सदर अस्पताल में कार्यरत नेत्र सहायक विकास कुमार पर एक नाबालिग ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। इसको लेकर सदर अस्पताल में जमकर हंगामा भी हुआ। बाद में नेत्र सहायक मौका देखकर वहां से फरार हो गाय। पीड़िता की नानी ने बताया कि वह और उसकी नतनी कान में दर्द का इलाज करवाने सदर अस्पताल के आई वार्ड आई थीं, जहां पहले उसकी आंखो की जांच की गई।

महिला की जांच के बाद नेत्र सहायक ने उसकी नतनी की जांच की बात कह उसे बाहर बैठने को कहा। जिसके बाद महिला वार्ड से बाहर चली आई। जिसके बाद नेत्र सहायक ने जांच करने का बहना बना उसके साथ छेड़खानी करने लगा और लड़की को गलत जगह पर छुआ। नाबालिग ने विरोध करते हुए जब शोर मचाया तो नानी और अन्य लोग अंदर गए तो नतनी ने सारा मामला बताया। जिसके बाद अस्पताल में हंगामा शुरू हो गया।

हंगामे के दौरान आरोपी नेत्र सहायक अस्पताल से भाग खड़ा हुआ। वहीं इस घटना के बाद पीड़ित नाबालिग वहां अचेत होकर गिर गई, जिसके बाद लोगों ने उठाकर इलाज के लिय सदर अस्पताल में भर्ती कराया। हंगामें की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमण कुमार ने कहा है कि वे अपने स्तर से जांच कराएंगे और दोषी नेत्र सहायक के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    पूर्व रेलवे, मालदा मंडल ने नवंबर 2025 में स्क्रैप बिक्री से हासिल किए ₹2.56 करोड़
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading
    बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब राज्य गीत और राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग की नई एडवाइजरी जारी

    Continue reading