आज तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, बिहार के नेताओं को आई कॉल, जानें कौन-कौन लेंगे शपथ?

आखिर में वह दिन आ ही गया जब नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण करेंगे. तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ लेंगे. 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट जारी होने के बाद कई बैठकें हुई जिसमें सरकार बनाने और मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा की गई. 7 जून को एनडीए के संसदीय दलों के नेता ने नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना. आज रविवार शाम 7:15 बजे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसी समारोह में कैबिनेट में शामिल होने वाले कई नेताओं को भी शपथ दिलायी जाएगी।

सहयोगी दलों को अहमियतः पूरे देश में एनडीए को 293 सीटों पर जीत मिली लेकिन इसमें बीजेपी को 240 सीट मिली जो बहुमत से 32 कम है. इसलिए इसमें सहयोगी दलों की अहमियत बढ़ गई है. एनडीए में तेलगु देशम पार्टी और जदयू को काफी तवज्जो दी जा रही है. बिहार सीएम नीतीश कुमार और टीडीपी के नेता चंद्रबाबू नायडू, शिवसेना के एकनाथ शिंदे सहित कई सहयोगी दल मिलकर एक बार फिर देश में एनडीए की सरकार बनाने जा रहे हैं।

बिहार से ये नेता हो सकते हैं मंत्रीः एनडीए की सरकार बनाने में बिहार सीएम नीतीश कुमार की अहम भूमिका देखी जा रही है. केंद्रीय कैबिनेट में बिहार के कई नेता को शामिल करने की चर्चा हो रही है. बिहार से जदयू की ओर से दो नेता ललन सिंह और संजय झा, लोजपा(रामविलास) पार्टी के नेता चिराग पासवान, हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी, वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार, बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।

बिहार के नेताओं को फोन आना शुरू, इन्हें बनाया जा सकता है मंत्री

नरेंद्र मोदी शाम 7:15 बजे पीएम पद की शपथ लेंगे. बिहार से कई नेता मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. इसको लेकर बिहार के नेताओं को कॉल आनी शुरू हो गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, रामनाथ ठाकुर, ललन सिंह को कॉल आयी है. नरेंद्र मोदी सभी नेताओं को चाय पर बुलाया है. शाम में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके साथ कैबिनेट में शामिल कई मंत्री भी शपथ लेंगे।

जीतन राम मांझी का मंत्री बनना तय, प्रधानमंत्री कार्यालय से आया फोन

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सेंट्रल कैबिनेट में मंत्री बनेंगे. इसको लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय से सूचना दी गई है. शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए चिराग पासवान को भी प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया है. जदयू कोटे से ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर मंत्री बनाए जाएंगे. रामनाथ ठाकुर को प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया है. यानि जीतन राम मांझी, ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर, चिराग पासवान मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *